उरमूल चैयरमेन नोपाराम ने किया मंत्री मेघवाल का स्वागत

Spread the love

बीकानेर। हाल ही मंत्रिमंडल के विस्तार मे शामिल किए गए कैबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल का बीकानेर जिले की सीमा पर स्वागत किया गया। कीतासर गांव की सीमा पर उरमूल डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़ के नेतृत्व में हुए इस समारोह में मेघवाल का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य लेखाधिकारी सुखराम, सरपंच भंवर लाल, किशन खिलेरी समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने मंत्री मेघवाल का स्वागत किया। मंत्री के साथ जयपुर से आ रहे पुगल पंचायत समिति के प्रधान गौरव चौहान, जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान आदि का भी अभिनंदन  किया गया। इस अवसर पर गोविंद मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिकता फैलाने का काम करती है। कांग्रेस पार्टी विकास की बात कहती है। पार्टी  सीमावर्ती इलाकों का पूरा विकास करेगी। मंत्री मेघवाल का बीकानेर जिले में प्रवेश करने के बाद अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.