


बीकानेर। रविवार को लूणकरनसर के हाइवे पर टमाटरों से भरा ट्रक पलट गया। जहां सडक़ पर बिखरे टमाटरों की वजह से हाइवे लालमलाल हो गया। दरअसल, आज सवेरे टमाटरों से भरा एक ट्रक लूणकरनसर में हाइवे पर रेलवे स्टेशन के सामने ट्रक हाइवे पर लगे लोहे के बेरिकेड्स पर गिरा और ट्रक में लदे टमाटर सडक़ पर बिखर गए। ट्रक के पलटने के साथ चालक व सहचालक सडक़ पर आ गिरे। गनीमत रही बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सडक़ पर पड़े ट्रक को ट्रक को हटाने के बाद ही हाइवे पर आवागमन शुरू हो पाया। बताया जा रहा है कि ये ट्रक अमृतसर से टमाटर लेकर बीकानेर मंडी की ओर जा रहा था।