श्रद्धालुओं की क्रूजर गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत, 5 की मौत, 12 घायल

Passenger bus and truck returning after visiting Ramdevra collides, 3 killed, more than 10 injured
Spread the love

बीकानेर। रामदेवरा से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की क्रूजर गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि क्रूजर गाड़ी के परखर्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा बीती देर रात को नागौर जिले के लाडऩूं के पास हुआ। श्रद्धालुओं की क्रूजर रींगस की तरफ जा रही थी।। तभी बुरडी फांटा के पास सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक से भिड़ंत होते ही क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। इनमें बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए।
हादसे में 7 साल के हेमराज समेत रुकमा (27), रोहिताश (25), फूलचंद (40) और कौशल्या (25) की मौत हो गई। विष्णुदत्त (50), सुआलाल (52), सजनी देवी (45) , शंकरलाल (30), धापुदेवी (50), रविना (21), रविंद्र (12), कन्हैयालाल (6), योगना (30), राजेश (22), चौखीदेवी (65), रामवतार (25) घायल हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.