


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में तकरीबन दस दिन पहले कुंड में मिले शव के मामले में नया मोड आ गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच जनों को नामजद करते हुए सभी को राउंड अप किया है। मामले में मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है। इसी के चलते साजिशन चौथाराम नायक की हत्या की गई। मृतक बाडोला गांव का रहने वाला था। जहां किसी से वह मिलने गया था। वहां उसको कुंड से पानी निकाल लाने को कहा गया। जैसे ही वह पानी निकालने लगा। आरोप है कि उसको कुंड में धक्का दे दिया। डूबने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई कानाराम की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की पत्नी कमला, बाडोला निवास कालूनाथ, शेरुणा निवासी भंवरलाल, गुसांईसर छोटा निवासी गोविन्दराम व शेरुणा निवासी गज्जू सिंह को नामजद करते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ये है मामला
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकालने पर संदेह हुआ। इसी संदेह के चलते पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतक की पत्नी व संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल निकाली। जांच पड़ताल में सामने आया कि चौथाराम नायक का कालूराम के यहां आना-जाना था। वारदात के दिन भी चौथाराम कालूराम से मिलने के लिए गया हुआ था। वहां हजारीराम नाम क ा व्यक्ति भी आया हुआ था। चौथाराम को पानी लाने के लिए कहा गया। जब वह पानी निकालने लगा तो उसको पीछे से कुंड में धक्का दे दिया। थानाधिकारी अशोक विश्नोई के मुताबिक जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृतक की पत्नी के कालूराम से अवैध संबंध है। इसी के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची।