


बीकानेर। बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में तीन दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान इनके बीच हुई अनबन से दो दोस्तों ने एक की गर्दन पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों की पहचान धुलावाड़ी, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय अंकित गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता व बिरतामुड़, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय सूरज उर्फ सरोज कटिल पुत्र ध्रुव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित कृष्णा नेपाली और दोनों आरोपी साथ में ही काम करते थे। 12 जनवरी की रात तीनों युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हुई और अन्य दोनों ने कृष्णा नेपाली के बाएं कान के नीचे गर्दन पर चाकू मार दिया। कृष्णा को पीबीएम में भर्ती करवाया गया, जिसका इलाज चल रहा है।