


बीकानेर। नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चक 28 केवाईडी निवासी सुमन पत्नी सतनाम राम अरोड़ा ने प्रेमी जोड़े के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिये खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले रामदेव कल्ला व उसके साथ लिव इन में रहने वाली डिंपल ने उसकी पुत्रवधू को नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। अब आरोपी उसकी बात को सुन नहीं रहे। कोर्ट इस्तगासे के जरिये पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 406, 417, 420, 385, 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।