


बीकानेर। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। बीकानेर में कल चार पॉजीटिव मिले थे। जिनमें से दो पीबीएम में ही इलाज के दौरान संक्रमित हुए थे। आज बुधवार को भी बीकानेर में पांच कोरोना पॉजीटिव मिले है। जिनमें दो लूणकरणसर के है। बीकानेर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से तीन पॉजीटिव मिले है। लूणकरणसर के दो मरीजों में से एक मरीज पीबीएम के कैंसर अस्पताल में भर्ती है। वहीं दूसरा मरीज कोयंबतूर से आया था जो की घर पर है। एक मरीज सूरत से आए हुए व्यक्ति में कोरोना पुष्टि हुई है अन्य दो को सामान्य लक्षण थे जो कि घर पर आइसोलेट है। सभी पांचो मरीजों के दोनो डोज लगी हुई है।