


बीकानेर। अजमेर के भीलवाड़ा मार्ग पर 35 लोगों से भरी बस पलट गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए। हादसा ऊंगाई से भराई के बीच हुआ। बस कादेड़ा से केकड़ी की तरफ आ रही थी। अचानक पलटी खा गई। हादसे में खवास के रहने वाले निरमा खारोल और पीपलाल के चेतन रेगर की मौत हो गई। दरअसल, बस कादेड़ा से पौने आठ बजे रवाना हुई थी। करीब सवा आठ बजे बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। प्राइवेट वाहनों से लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। बाद में एम्बूलेंस भी पहुंची। चेतन रेगर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, निरमा ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया।