


बीकानेर। बीकानेर जिले के लुणकनसर तहसील में गिरी आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह महिला तेज बारिश से बचाव के लिए खेत में एक पेड़ के पास खड़ी हो गई थी इस दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला इसकी चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को तेज बारिस हो रही थी। रामूराम मेघवाल की पत्नी विद्या देवी अपने खेत मे बारिस के बचाव के लिए पेड़ के पास खड़ी हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 4.30 बजे तेज गर्जन के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। खेत मे उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नही होने के कारण परिवार वालो ने रात भर उसकी इधर उधर खोजबीन की लेकिन पता नही चल पाया। मंगलवार सुबह राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनलाल ने कालू पुलिस को सूचना दी कि करनीसर रोही में महिला की लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश का लूणकरणसर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।