


बीकानेर। नोखा व नागौर के बीच बुधवार को लोक परिवहन की बस और पिकअप आपस में भिड़ गए। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा दो जने घायल हो गए। हालांकि हादसे के दौरान दोनों वाहनों ने एक-दूसरे को बचाने का प्रयास किया और सडक़ से नीचे उतर गए। नोखा पुलिस के एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि घायलों को नोखा अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन बाद में परिजन उन्हें बीकानेर ले गए। दोनों की स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।