


बीकानेर। बीकानेर शहर में अभी कुछ देर पहले कई इलाकों में तेज धमाके की आवाज से सनसनी का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर धमाके की आवाज सुनाई दी। लोगों का कहना है कि इस धमाके से खिड़कियां व दरवाजे भी हिले। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका कहां और कैसे हुआ है।