


बीकानेर। बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित है। जो कि उपनिवेशन तहसील रामगढ़ में पदास्थापित है। एसीबी उपाधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही निकली। इस पर परिवादी की ओर से खातेदारी दिलाने के लिए दी गई 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह पटवारी पहले भी रिश्वत के मामले में ट्रैप हो चुका है।