


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने की तीसरी लहर ने लगभग अब अपनी दस्तक दे दी है। बुधवार को जारी हुई पहली सूची में कोरोना के तीन नए मामलों पुष्टि सीएमएचओ बी एल मीणा ने की है। मीणा ने बताया कि आज आए संक्रमित मरीज गंगा शहर ,आईजी कोठी के पास और रानी बाजार क्षेत्र से है।