सहकारी भंडार की आय बढ़ाने की दिशा में करने होंगे नए प्रयोग – संभागीय आयुक्त

Spread the love

बीकानेर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सोमवार को सहकारी होलसेल भंडार के श्रीगंगानगर रोड़ स्थित प्रधान कार्यालय विजय सहकार भवन भंडार में जून माह में खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के लक्की ड्रॉ निकाले।डॉ नीरज के पवन ने कहा कि सहकारी होलसेल भंडार की आय बढ़ाने के लिए यह नया प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि सहकारी होलसेल भंडार बीकानेर के उपहार सुपर मार्केट जेएनवी कॉलोनी तथा केईएम रोड स्थित भंडार से जनरल एवं खाद्य सामग्री की खरीद पर 1 जून से लक्की ड्रॉ स्कीम प्रारंभ की गई थी। लक्की ड्रॉ प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को निकाले इसी क्रम में लक्की ड्रॉ निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नये प्रयोग नियमित रूप से करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महेंद्र कुमार सैनी, राजवीर सिंह रामपुरा, रहमत अली, दुष्यंत सिंह तंवर, राजेश चावला, विमल शर्मा, महेंद्र आचार्य, देवेंद्र सिंह धमोरा, भूमि विकास बैंक के सचिव वासुदेव सिंह भाटी, विनोद कुमार चौबदार, खेम सिंह, राहुल, दिलीप कुमार सेवग, सुरेंद्र सिंह सारोठिया, चैन सिंह भाटी, बबीता शर्मा, कुसुम शर्मा आदि उपस्थित रहे।*ये रहे विजेता*लक्की ड्रा में 500 से 1000 रुपए तक की खरीद श्रेणी में प्रथम ज्ञानेंद्र सिंह, द्वितीय टीआर चौधरी, तृतीय आयुष्मान वर्मा, चतुर्थ लोकेंद्र सिंह. 14 सौ से 2 हजार रुपये तक की खरीद श्रेणी में प्रथम बबीता शर्मा, द्वितीय वीणा, तृतीय अशोक भाटी, चतुर्थ रिछपालतथा 24 सौ से 4 हजार तक की खरीद श्रेणी में प्रथम विजेता ज्ञान सिंह बिश्नोई, द्वितीय प्रताप सिंह राठौड़, तृतीय स्वप्निल, चतुर्थ दीनदयाल पूनिया, पंचम हेमंत सोनी रहे। इसी प्रकार 44 सौ से अधिक की खरीददारी श्रेणी में प्रथम विजेता कुंदन, द्वितीय प्रेम नारायण छिंपा, तृतीय अर्जुन, चतुर्थ तरुण त्यागी, तथा पांचवें स्थान पर विष्णु साध रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.