राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है नई गाईडलाइन, मिल सकती है शादी समारोह में छूट!

New guideline may be issued soon in Rajasthan, you can get discount in marriage ceremony!
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब बेअसर साबित हो रही है। इसके कम होते प्रकोप को देखकर राज्य सरकार नई गाईडलाइन जारी करने की तैयारी में है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस बार धार्मिक स्थलों को खोलने व बाजारों को खोलने के समय में बढ़ोत्तरी पर फोकस किया गया है। वहीं वीकेंड कफ्र्यू को भी हटाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश दे दिए है और विभाग इसे अंतिम रूप दे रहा है। अब प्रदेश में विवाह आयोजनों को लेकर उठने वाले मांगों को देखते हुए शादी समारोह में भी छूट दी जा सकती है। जानकारी में रहे कि राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान करीब डेढ़ महीने पहले से शादी संबंधी आयोजनों व धार्मिक स्थलों को खोलने पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया था। इसके साथ ही माना जा रहा है कि नई गाइडलाइन के तहत सिनेमाघर, मल्टीप्लैक्स, कोचिंग सेंटरों में अभ्यर्थियों को बुलाने जैसी सशर्त छूट के प्रवाधान तैयार किए जा रहे हैं। इसमें विभाग की ओर से नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा जाएगा और अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply