


बीकानेर। प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखकर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाये है। प्रदेशभर के शराब ठेकों पर कार्यरत सेल्समैनों की जांच कराने को लेकर नया फरमान जारी किया है। जिससे कोरोनाकाल के दौरान लम्बी चैन बनने से पहले ही तोड़ी जा सके। आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के सेल्समैन की कोरोना जांच करवाने के आदेश दिए हैं। विभाग के अनुसार प्रदेशभर में शराब दुकानों पर यह नियम लागू होगा। इन सभी सेल्समैन की जांच 30 जून तक करवानी होगी। वहीं विभाग को एक जुलाई तक जांच रिपोर्ट भेजनी होगी अन्यथा विभाग ऐसी दुकानों के संचालको और मालिको के खिलाफ कार्यवाही करेगा। विभाग ने इसे सख्ताई से पालना करना के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि शराब दुकानों पर रोज भीड़ लगती है। इस भीड़ को सेल्समैन बोतल देता है तथा पैसे का लेन-देन करता है, ऐसे में अगर एक सेल्समैन कोरोना संक्रमित हुआ तो वह बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है।