कोलकता टकसाल की कीमत पर बीकानेर में उपलब्ध होगा नया 75 रूपये का सिक्का

Spread the love

बीकानेर। हाल ही में नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जिसमे 50 प्रतिशत चाँदी,40 प्रतिशत तांबा 5 प्रतिशत निकल व 5 प्रतिशत जस्ते का मिश्रण है । बीकानेर में भारत सरकार टकसाल के अधिकृत वितरक सुधीर लुणावत ने बताया कि यह सिक्का कोलकता टकसाल की कीमत पर बीकानेर के नागरिकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है ! सिक्के की कुल 3 तरह की पेकिंग और वेरायटी है । भाजपा कार्यकर्ताओं सहित देशभर में सिक्को का संग्रह करने वाले लोगो मे इस सिक्के की जबरदस्त मांग है सुधीर के अनुसार अलग-अलग अवसरो को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार सीमित संख्या ऐसे स्मारक सिक्के जारी करती है ! यह सिक्के बाजारों में नही चलते है इनका धात्विक मूल्य इनपर अंकित मूल्य से कही गुना अधिक होता है सरकार इन सिक्कों को एक संग्रहणीय वस्तु की तरह प्रीमियम कीमतों पर बेचती है ! ऐसे सभी स्मारक सिक्को का निर्माण देश में प्रचलन के लिए सिक्के और करेंसी नोटो का निर्माण करने वाली मणि रत्न श्रेणी संस्था भारत प्रतिभूति निर्गमन तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड करती है !

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.