


बीकानेर। बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा की ओर से पिछले दिनों हुए तबादलों के बाद अब जिले के तीन थानों में नए थानेदार लगाए गए है। कुछ दिनों से जामसर, गजनेर तथा श्रीकोलायत थाने में थानेदारो के पद रिक्त थे। इसे देखते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा की ओर से आदेश जारी करते हुए मुक्ता प्रसाद चौकी से उप निरीक्षक पवन कुमार को जामसर थानाधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रकार से बीछवाल पुलिस थाने से उप निरीक्षक धर्मेन्द्रसिंह को गजनेर तथा नाल थाने में तैनात उप निरीक्षक हंसराज धानक को श्रीकोलायत थाना प्रभारी बनाया गया है।