गणपति प्लाजा मामले में आया नया मोड़, व्यापारी ने मांगी सुरक्षा

New twist in Ganpati Plaza case, trader asked for security
Spread the love

बीकानेर। शहर की केईएम रोड स्थित गणपति प्लाजा में चल रहे मामले को लेकर आज एक नया मोड़ आया है। जिसमें मोबाइल मार्केट नाम से पहचाने जाने वाले गणपति प्लाजा में सोमवार को पिल्लर हटाकर शट्टर लगाने के मामले में दुकान संचालक गौरव बरेजा ने कोटगेट थाने में शिकायत दर्ज करवाकर जान माल के खतरे का अंदेशा जताया है। बरेजा ने अपने पत्र में थानाधिकारी को अवगत करवाया कि उन्होंने दुकान नं 61 व 62 किराये पर ली है। जिसके रंग रोगन करवाकर शट्टर को बड़ा करवाने का कार्य सोमवार को करवा रहा था कि इस दौरान यहीं दुकान करने वाले जितेन्द्र बंसाली व पांच-छ-अन्य ने लोगों को बरगला कर लोगों व दुकानदारों को दिग्भ्रमित कर हो हल्ला शुरू कर दिया और पिल्लर तोडऩे को आधार बनाकर अन्य दुकानदारों को भ्रम पैदा करवाकर दुकानों को बंद करवा दिया। जितेन्द्र व अन्य साथियों की इस हरकत से मैं व अन्य दुकानदारों के व्यवसाय में व्यवधान पैदा हो रहा है। गौरव ने इन लोगों से जान का खतरा बताते हुए इन्हें पाबंद करने की गुहार लगाई है।
पेश किये तथ्य
गौरव ने पुलिस के समक्ष पेश किये तथ्यों में साफ जाहिर है कि जिस दुकान का दुरूस्तीकरण कार्य चल रहा है। उसमें पिल्लर हटाने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस के सामने पेश किये गये नक्शे में हरे रंग से दर्शाए गये ब्लॉक पिल्लर है। जो चार दुकानों के बीच तीन पिल्लर लगे है। ऐसे में जिस दुकान नं 61 में रंग रोगन करवाकर शट्टर को बड़ा करवाने के किये जा रहे कार्य में पिल्लर तोडऩे जैसी कोई बात सामने नहीं आई। जिसका मौका मुआयना भी पुलिस की ओर से किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply