आ गया है वॉट्सऐप का नया वर्जन, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे इस्तेमाल

Spread the love

बीकानेर। वॉट्सऐप मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट कर रहा है, जो बग्स फिक्स और दूसरे बदलाव के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट को डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सअप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। अभी तक वॉट्सऐप वेब या वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है। नए अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर सकेंगे।
बीटा फेज में था फीचर
इसकी जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है। WABetaInfo के मुताबिक, ‘चूंकि यह बीटा फेज में था, इसलिए कोई भी यूजर कभी भी इसमें इन या आउट कर सकता था।’ रिपोर्ट की मानें तो, नवंबर 2021 में वॉट्सऐप ने मल्टी डिवाइस के लिए कुछ बदलाव को रोलआउट किया था। इस अपडेट से पहले यूजर्स को सिक्योरिटी कोड चेंज होने के बाद कुछ चैट नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे थे।
कुछ फीचर्स हैं अभी भी गायब
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई फीचर्स मौजूद नहीं है। यूजर्स को जनरेटेड लिंक का प्रीव्यू, ब्रॉडकास्ट लिस्ट, अपने फोन नंबर से चैट जैसे कई फीचर्स इस अपडेट में नहीं मिल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इन फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। WABetaInfo की मानें तो कंपनी लॉग-इन प्रॉसेस को भी बेहतर करने पर काम कर रही है। वॉट्सऐप इस बदलाव को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए भी जल्द रिलीज कर सकता है।
कई फीचर्स पर कर रहा है काम
आईओएस पर यह फीचर इस महीने के अंत और एंड्रॉयड पर अप्रैल के अंत तक मिल सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ऐप पर जल्द ही यूजर्स को नया यूआई भी मिल सकता है। यूजर्स को वॉयस कॉल में नया यूआई मिलेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.