


बीकानेर। मामूली बात को लेकर मालमसिंह की सिड फलौदी निवासी की ईंट भट्टे पर पहुंचे लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल मघाराम को पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां दो दिन पहले ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में जानकीदासवाला के जसप्रीतसिंह उर्फ जस्सासिंह पुत्र राजासिंह, कुलविंद्रसिंह उर्फ काली पुत्र तोतासिंह, संदीपसिंह उर्फ गौरी पुत्र तोतासिंह, सूरतग? के प्रिंसपालसिंह उर्फ प्रिंस पुत्र रणजीतसिंह, श्रीबिजयनगर थाना क्षेत्र के गांव 33 जीबी निवासी रमेश कुमार पुत्र पन्नाराम और पंजाब के फिरोजपुर निवासी सुखजिंद्रसिंह उर्फ छिंदा पुत्र कारजसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
ये है पूरा मामला
श्रीबिजयनगर इलाके के गांव 18 जीबी में सतगुरु ब्रिक्स पर एक गाड़ी ईंट भरने के लिए आई थी। इस गाड़ी के चालक गांव दस एसडी जानकीदासवाला के कुलविंद्रसिंह ने यहां किसी बात को लेकर लेबर से गाली गलौज की और जान से मारने की धमकियां दीं। अगले दिन मजदूर मघाराम रात को ईंट भट्ठे पर सो रहा था। इसी दौरान चार पांच लोग आए और उस पर कस्सी और डंडों से हमला कर दिया। मारपीट से जब मघाराम गंभीर घायल हो गया तो आरोपी उसे मरा हुआ समझकर छोड़ गए। उसे इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।