तीन लाख रुपए फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Now doctors will not be able to be arrested without the permission of the SP
Spread the love

बीकानेर। नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोपी उत्तम रामावत को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 3 निवासी रामपाल रामावत ने मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि 4 अगस्त को वाट्सअप पर एक मैसेज आया। उसमें लिखा था आज शाम 5 बजे 3 पेटी पहुंचा देना, समय और लोकेशन बता दिया जएगा नहीं तो विकास का ध्यान रख लेना। उसका पुत्र विकास जो अभी अपने ननिहाल सीताराम गेट के पास बीकानेर में रह कर अध्ययन कर रहा है।पुलिस को बताया कि उसके बेटी की जान का खतरा है, इस पर मामला दर्ज कर साइबर सेल बीकानेर की सहायता ली गई। विदेशी वाट्स अप नम्बर को ट्रेस कर प्रकरण में आरोपी हिम्मटसर निवासी उतम रामावत को मामला दर्ज होने के मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
उत्तम रामावत मुस्तगीश रामपाल रामावत का परिचित हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। कार्यवाही नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि कैलाश बिश्नोई, जितेन्द्र, पेमाराम व साइबर सेल के दीपक यादव की टीम ने की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.