


बीकानेर। एक्यूप्रेशर एवं योग शिविर में देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने अवलोकन किया। प्रीति क्लब एवं माहेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक्यूप्रेशर एवं योग शिविर में आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कोलकाता से पधारे डॉ ललित सोमानी से इलाज करवा कर एक्यूप्रेशर एवं योग की जानकारी ली। पारीक ने कहा कि गत 15 दिनों से चल रहे योग शिविर में दूरदराज से अनेक संख्या में लोग पधार कर डॉ ललित सोमानी से एक्यूप्रेशर पद्धति से लाभ लेकर अब स्वस्थ हो रहे हैं। इस अवसर पर राजेंद्र चांडक, राधेश्याम राठी, बृजमोहन चांडक, नारायण दमानी, घनश्याम लाल करनानी, जगदीश कोठारी, सूरज मूंदड़ा एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी देव किशन चांडक उपस्थित रहे। पारीक ने बताया की 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर योग शिविर का समापन कल 25 सितंबर 2022 रविवार को 11:15 बजे माहेश्वरी सदन में समापन है। जिसमें शिविर के प्रमुख चिकित्सक डॉ ललित सोमानी का सम्मान किया जाएगा।