


मध्य प्रदेश/सतना। जिला न्यायालय में खंडपीठ क्रमांक 21 की न्यायाधीश संगीता शुक्ला की समझाइश के बाद चेक अनादरण के 9 मामलों में राजीनामा हो गया, जिसमें 34 लाख 27 हजार 460 रुपए की राशि परिवादी को प्राप्त हुई। वहीं आपराधिक विवाद के 12 मामले भी राजीनामा के आधार समाप्त करवाए। इस पर भगवती मिनरल्स के मालिक मनीष गोयल व अलर्ट भारत समाचार के प्रधान संपादक निखिल चावला ने शुभकामनाएं दी।