


बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश एक 17 वर्षीय युवती को उठा ले गए। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पिता ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में रिड़मलसर में रहने वाले बाबू खां व एक अन्य को नामजद करते हुए शंका जाहिर की है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में बताया कि 25 फरवरी को दो युवक गाड़ी लेकर आए। घर के पिछवाड़े से आरोपी युवक उसकी 17 वर्षीय पुत्री को अपने साथ ले गए। पीडि़ता पिता ने बाबू खां व एक अन्य पर शंका जाहिर करते हुए बताया कि ये दोनों उसकी पुत्री को ले जा सकते है।