पानी की डिग्गी में डूबने से दो भाइयों की मौत

When the shopkeeper opened the shutter, he was blown away after seeing it in the shop.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। मामला मूंडसर गांव की रोही का है। बताया जा रहा है कि जहां रामनारायण के दो नाबाालिग पुत्र धर्मेन्द्र (12) व देवीलाल (15) फसल को पानी देने के लिए डिग्गी में लगे बूस्टर को  चालू करने के लिए गए थे। इसी दरम्यान एक भाई का पांव फिसलने से वह डिग्गी में जा गिरा। डिग्गी के बाहर खड़ा दूसरा भाई यह देख खुद भी डिग्गी में कूद गया। जिसके चलते दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इन दोनों को मृत घेाषित कर दिया गया। इसकी इत्तिला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.