


बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें आज सुबह पीबीएम के प्रसाधन कॉम्प्लेक्स के बाथरूम में एक नवजात बच्ची मिली। जिसे निकालने के लिए डब्ल्यूसी खोदकर नवजात को बाहर निकालकर बच्चा अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि नवजात बच्ची के शरीर पर किसी तरह का कोई लेबल नहीं लगा था। वहीं जनाना में भी ऐसी किसी बच्ची का रिकॉर्ड नहीं है। प्रथमदृष्टया अज्ञात प्रसूता द्वारा वहां पर प्रसव करने का मामला लग रहा है। ऐसा भी संभव है कि अवैध संतान होने की वजह से नवजात को कोई टॉयलेट के डब्ल्यूसी में छोड़ गया हो। मामले की जांच चल रही है।