


बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में महापौर और आयुक्त के बीच चल रहा विवाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा। महापौर सुशीला कंवर निगमायुक्त गोपाल राम की कार्यप्रणाली से नाराज होकर भाजपा पार्षदों और अपने समर्थकों के साथ आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। महापौर सुशीला कंवर लगातार 6 दिन धरने पर बैठी रही और आज छठे दिन महापौर सुशीला कंवर की मांग को मानते हुए निगम आयुक्त गोपालराम की जगह अब अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गोरी को निगम आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।निगम आयुक्त गोपाल राम को पद से हटाने के साथ ही महापौर के धरने के समापन की घोषणा कर दी गई। भाजपा पार्षदों और महापौर समर्थकों ने इसे संघर्ष की जीत बताया जैसे ही धरना समाप्त करने की घोषणा की गई महापौर के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। धरना स्थल पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही है।