मेडिकल स्टोर मालिक के साथ लूट, आंखों में स्प्रे छिड़ककर लूट ले गए रुपयों से भरा बैग

Spread the love

बीकानेर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक की आंखों में स्प्रे छिडक़ा और उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गये। यह मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। इस आशय की रिपोर्ट उस्तों की बारी के बाहर दशनाम गोस्वामी भवन के निकट रहने वाले आनंद पुरी ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवम्बर की देर शाम को वह अपनी दुकान पुरी मेडिकल स्टोर से नगदी, टेबलेट व अन्य आवश्यक कागजात लेकर घर जाने के लिए निकला था। वह सूरज टॉकिज पुलिया से नीचे उतर रामा पैलेस पहुंचा। इतने में दो अलग-अलग मोटर साइकिलों पर सवार होकर चार युवक पीछे से आया। इन्होंने उसको आवाज देकर रूकवाया। इतने में एक बाइक पर दो युवक और आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक इनके हाथों में सरिया व पाइप थे। आरोप है कि अनजान बदमाशों ने उसकी आंखों में स्प्रे छिडक़ दिया तथा उसके हाथ से केस वाला बैग छीन लिया तथा उसकी जेब में पड़े रुपयों को निकालने का प्रयास किया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.