


बीकानेर। परिवादी की ट्रांसपोर्ट गाडिय़ों का चालान नहीं काटने की एवज में 90 हजार रूपये की मासिक बंधी के रूप में रिश्वत लेते एक इन्सपेक्टर को एसीबी की टीम ने दबोचा है। एसीबी बीकानेर की स्पेशल टीम के सीआई गुरमेल सिंह की अगुवाई में टीम ने नोहर के डीटीओ ऑफिस में कार्यरत इन्सपेक्टर बलवान को रिश्वत लेते पकड़ा है। हनुमानगढ़ जंक्शन बाईपास रोड स्थित मकान पर यह कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि बलवान ने परिवादी की ट्रांसपोर्ट गाडिय़ों का चालान नहीं काटने की एवज में मासिक बंधी के रूप में रिश्वत मांगी थी।