


बीकानेर। बीकानेर में होली की मस्ती के बीच आधी रात को रिएक्टर 3.4 त्रीवता वाला भूकंप आया, तेज झटके लगे और धरती हिलने लगी जिससे लोग दहशत में आ गए। बीकानेर में भूकंप आधी रात को करीब 12:42 बजकर 38 सेंकड पर आया, जिसकी पुष्टि नेशनल सिसिमोलॉजी सेंटर (NSC) ने की है । एनएससी के मुताबिक भूकंप जमीन से 12 किमी की गहराई पर था, और इसकी त्रीवता 3.4 आंकी गई है। साथ ही बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा भूकंप के झटके जोधपुर, पुष्कर, अजमेर,भटिंडा में महसूस किए गए, हालांकि कंही से कोई भी जनहानी की सूचना नही है।