बीकानेर में भूकंप, फिर हिली धरती

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में होली की मस्ती के बीच आधी रात को रिएक्टर 3.4 त्रीवता वाला भूकंप आया, तेज झटके लगे और धरती हिलने लगी जिससे लोग दहशत में आ गए। बीकानेर में भूकंप आधी रात को करीब 12:42 बजकर 38 सेंकड पर आया, जिसकी पुष्टि नेशनल सिसिमोलॉजी सेंटर (NSC) ने की है । एनएससी के मुताबिक भूकंप जमीन से 12 किमी की गहराई पर था, और इसकी त्रीवता 3.4 आंकी गई है। साथ ही बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा भूकंप के झटके जोधपुर, पुष्कर, अजमेर,भटिंडा में महसूस किए गए, हालांकि कंही से कोई भी जनहानी की सूचना नही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.