


बीकानेर। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश महासचिव साजिद पडि़हार ने संभागीय अध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम कुमावत व प्रदेश महामंत्री मनीष मीणा का स्वागत किया। इस अवसर पर मधुसुदन व्यास, दिनेश श्रीमाली, आशुराम, प्रखर मितल आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश महासचिव साजिद पडि़हार ने महिला जिलाध्यक्ष के पद साजिदा बानो तथा कमला नायक व सुमन सहारण को सदस्य मनोनीत किया गया।