


बीकानेर। जिला परिषद् के जिला प्रमुख निर्वाचित होने के बाद शनिवार को मोडाराम मेघवाल ने जिला प्रमुख के पद का कार्यग्रहण कर लिया। कार्यग्रहण करने से पहले पूजा अर्चना की गई। जिला परिषद स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रमुख का माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर सत्कार किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलेंगे तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य करवायेंगे। कार्यग्रहण के अवसर पर उप जिला प्रमुख लक्ष्मी देवीए हुक्माराम विश्नोईए भगवाना राम डूडीए पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, बिशनाराम सियाग, हरिराम बानाए हेमन्त सिंह यादवए सत्तू खा, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यए सरपंच आदि मौजूद थे।
नोखा में प्रधान रामप्यारी ने किया पदभार ग्रहण
बीकानेर पंचायत समिति के बाद शनिवार को नोखा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान रामप्यारी देवी ने पंचायत समिति में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।