


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रविवार दोपहर को पिकअप और वैगनार गाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपती सहित एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक जयपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जयपुर नंबर की वैगनार गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तरबूजों से भरी पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वैगनार गाड़ी में सवार पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल महिला और बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक जयपुर निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम गजेंद्र सिंह, शुचि सिंह के रूप में हुई है।