


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा का आज अंतिम पेपर था। अंतिम परीक्षा देकर एक बाइक पर लौट रहे तीन विद्यार्थी सडक़ हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा बीकानेर संभाग के चूरू जिले का है। हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये तीनों ही छात्र तेहनदेसर की एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। सोमवार को दसवीं बोर्ड का अंतिम पेपर लेकर मोटर साइकिल पर लौट रहे थे। किंतु बीच रास्ते में ये हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने निजी वाहन से इन तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दो छात्रों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक गंभीर को बीकानेर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इनके जो प्रवेश पत्र मिले है। उनमें इनका नाम राकेश व नवरतन लिखा हुआ है। जबकि तीसरा विद्यार्थी सुनील है। जिसको पीबीएम रैफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों के शव जसरासर अस्पातल की मोर्चरी में रखवाए है।