मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक, लाभ लेने के 30 अप्रैल से पूर्व करवाएं पंजीकरण

Spread the love

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक, लाभ लेने के 30 अप्रैल से पूर्व करवाएं पंजीकरण
बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल से सोमवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आवास पर अनेक लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री मेघवाल से बीकानेर के अलावा खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़ क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याएं भी रखी। आपदा प्रबंधन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क श्रेणी के अलाव सभी परिवारों से 30 अप्रैल से पूर्व पंजीकरण करवाने का आह्वान किया, जिससे प्रत्येक परिवार को नियमित रूप से दस लाख रुपये तक की कैशलेस बीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि निःशुल्क श्रेणी के अलावा जिन परिवारों का बीमा कवर 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, उन्हें इसे रिन्यू करवाना भी आवश्यक है। उन्होंने अस्पतालों में लागू निःशुल्क आईपीडी-ओपीडी सुविधाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ किए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बारे में बताया तथा कहा कि सरकार की पहल की बदौलत आज गांव के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे हैं। इस दौरान विभिन्न सरकारी कार्मिकों एवं सगठनों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर सरकार का आभार जताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.