


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बीती रात जयपुर-जोधपुर बाइपास पुलिया के नीचे झाड़ियों में लगी आग, दमकल और पुलिस विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, एहतियातन एकबारगी रोकी गई ट्रेन भी दमकल ओर पुलिस विभाग की गाड़ियाँ मोके पर, इस ट्रेक की सभी ट्रेने रोकी गयी। जेएनवीसी थाना अधिकारी सीआई महावीर बिशनोई के नेतृत्व में आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, आग ने आसपास के जंगल को भी लिया अपनी चपेट में लिया है।