


बीकानेर। घर में अकेली महिला को देखकर उसके साथ अभद्रता करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में पीडिता ने राजियासर निवासी सुलेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना 12 मार्च 2022 की रात को 12 से 1 बजे के बीच की है । इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि घटना के 2-3 दिन पहले ही सास का निधन हो जाने के कारण उसका पति गांव गया हुआ था । मौका पाकर आरोपी उसके घर तम्बु में आ गया । आरोपी ने आते ही उसके ऊपर गिर गया और दबाव बनाने लगा । इस दौरान आरोपी ने प्रार्थिया के मुंह पर आवाज नहीं निकालने के लिए हाथ रखा और कपड़े फाड़ दिए । जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थिया के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की । पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।