सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

बीकानेर। जिला स्तरीय जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आज पुरुस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम स्थानीय ब्रह्म बगीचा मैं आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तैराक संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर जोशी रहे। आयोजन सचिव संजय व्यास ने बताया बॉयज ग्रुप प्रथम मैं 50 मीटर फ्री स्टाइल मैं प्रथम रहे प्रणव व्यास द्वितीय पर गोतम पवार औऱ तृतीय पर यूराराज रहे।
100 मीटर फ्री स्टाइल मैं चिराग चौहान प्रथम दूसरे स्थान प्रणव व तीसरे पर गौतम रहे। इसी ग्रुप मैं 50 व100 मीटर बैक सटॉक मैं क्रमश चिराग ,प्रणव व गौतम रहे।
बॉयज ग्रुप द्वितीय मैं 50 मीटर फ्री स्टाइल मैं यशवीर सिंह प्रथम मधुर द्वितीय हर्ष तृतीय पर रहे 200 मीटर फ्री स्टाइल मैं नवीन प्रथम मधुर द्वितीय व हर्ष तृतीय 50 मीटर बटरफ्लाई मैं यशवीर प्रथम मधुर द्वितीय हर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
गर्ल्स ग्रुप द्वितीय मैं क्रमसः 50,100,200 मीटर की सभी स्पर्धाओं मैं प्रज्ञा मांडन गोल्ड मेडल हासिल किया व जया और माधवी ने दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.