निजी टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, बस जलकर हुई खाक

Spread the love

बीकानेर। हाइवे पर चलती एक निजी टूरिस्ट बस में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक कर लगातार एक घंटे तक धमाके होते रहे। चालक व यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और समय रहते बस से नीचे उतर अपनी जान बचाई। उधर बस में भीषण आग की वजह से एकबारगी हाइवे जाम हो गया। आग इतनी तेज थी कि यात्रियों की जान तो बच गई, किंतु वे बस में अपने सामान को नहीं बचा पाए। मिली जानकारी के मुताबिक यह बस अहमदाबाद से जयपुर की ओर आ रही थी। राजसमंद के केलवा में निजी टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीनत रही कि वक्त रहते सभी सवारियों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली। कुछ यात्रियों को खिडक़ी के कांच तोडक़र निकाला गया। बताया जा रहा है कि केलवा पुराना अस्पताल के पास बस में पिछले टायर में अचानक आग लग गई। आग उठती देख यात्री चिल्लाने लगे। हादसे की सूचना पर केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग इतनी तेजी से बड़ी कि लोग बस में रखा सामान तक नहीं निकाल पाए। उनके लगेज, मोबाइल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त बस में करीब 50 सवारियां थीं। हादसे के बाद बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.