


बीकानेर। पानी व किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर सरकार व प्रशासन को घेरने वाले पूर्व सिंचाई मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने एक बार फिर हल्ला बोल की घोषणा की है। इस बार हल्ला बोल की वजह देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना में दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना है। भाटी ने बताया कि हत्याकांड में फरार मुल्जिमों को इतने लंबे समय बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिसके विरुद्ध मजबूर होकर 15 दिन बाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने हल्ला बालेंगे। भाटी ने सीएम के नाम लिखे पत्र में बताया कि सुरधना में पुरानी रंजिश के चलते 27 अप्रैल की रात को गांव के अंदर ठाकुर जी मंदिर के पास से नरपतसिंह व अन्य गाड़ी में बैठकर जा रहे थे । पीछ से ओमप्रकाश कुम्हार ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे गाड़ी खेत की बाड़ तोड़कर अंदर चली गई। इस दौरान मौके पर छिपे बैठे लोगों द्वारा मारपीट करने के साथ जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। साथ ही मौके पर गोलियां चलायी गई।