


बीकानेर। बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पिता साबनियां गांव निवासी मांगीलाल शर्मा ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 12 जून को उसका पुत्र श्रवण (22) उसके नलकूप आधारित खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से श्रवण बेहोश हो गया। उसको बेहोशी की हालत में लेकर पीबीएम चिकित्सालय पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।