बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर

Spread the love

जयपुर। प्रदेश में पहली बार स्नातक व 12वीं स्तर की कई भर्तियों में समान पात्रता परीक्षा सीईटी का पैटर्न लागू किया गया है। इसके जरिए स्नातक स्तर के 3 हजार और 12वीं स्तर के 17 हजार पदों पर नई भर्तियां प्रस्तावित हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सभी विभागों से भर्तियों की डिटेल मांगी है। सीईटी के जरिए होने वाली कई भर्तियों की अभ्यर्थनाएं बोर्ड को मिल चुकी हैं जबकि कुछ पदों की अभ्यर्थनाओं का इंतजार है। इनमें बड़ी भर्तियां एलडीसी और कांस्टेबल की हैं। समान पात्रता परीक्षा के बाद 15 गुणा अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा की मेरिट के जरिए भर्ती होगी। सीईटी के परिणाम की वैधता अवधि एक साल रहेगी। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार सीईटी की प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।

12वीं लेवल की ये भर्तियां अब सीईटी के जरिए होंगी
इस लेवल की भर्तियों में छात्रावास अधीक्षक के 48 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना पहुंच चुकी है। जबकि एलडीसी की 3 सेवाओं सचिवालय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा के कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिक वर्गीय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय के करीब 13 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। कांस्टेबल के करीब 4 हजार पदों पर भी सीईटी के जरिए भर्ती की तैयारी है। जबकि आबकारी अधीनस्थ सेवा के जमादार ग्रेड द्वितीय के पद की अभ्यर्थना अभी नहीं पहुंची है।

कब होगी सीईटी
स्नातक स्तर इस साल दिसंबर में सी. सेकंडरी स्तर अगले साल फरवरी में

स्नातक स्तर की इन 2 भर्तियों का इंतजार
एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा में पर्यवेक्षक और अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा में जिलेदार पद की अभ्यर्थना बोर्ड के पास नहीं पहुंची है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.