


बीकानेर। अखिल विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर की ओर से राजकीय डुंगर महाविद्यालय के नजदीक जो शराब का ठेका चल रहा है। उसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर मंत्री मोहित जाजडा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा महानगर मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि जहां विद्यार्थियों को नशे से मुक्त किया जाना चाहिए। वहां शराब का ठेका का खुलना एक चिंताजनक विषय है महाविद्यालय प्रशासन के लिए बड़े शर्म की बात है की संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय के छात्राओ के छात्रावास के समीप में ठेका खोला गया है। महाविद्यालय प्राचार्य से पूर्व में बात करके यह बात बता दी गई थी कि कॉलेज के नजदीक शराब के ठेके बंद करवाया जाए। परंतु कॉलेज प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई । विद्यार्थी परिषद पुरजोर से मांग करती है की तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाए जिला संयोजक राधे धायल ने बताया कि गत दिनों कॉलेज मे परीक्षा केंद्रों में शराबियों का आना जाना लगा रहता है छात्राओ के छात्रावास के समीप शराबियों का जमावड़ा होना पूरे संभाग की बड़ी राजकीय महाविद्यालय होने के नाते यह बडा चिन्ताजनक विषय है। इस विषय पर अगर समय रहते हुए महाविधालय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा व ठेके की तालाबंदी करेगा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर छात्र नेता राजवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह , दशरथ सिंह, मनोज कुमावत, राजवीर कुचोरिया, श्याम सिंह बीका, हरि चौधरी, राकेश ज्यानी, सुरजभान सिंह, सांग सिंह, गोपाल चारण, हरिश मान, मनोज मेघवाल, पुनीत शर्मा, मुल सिंह, मनोहर सिंह, कृष्ण कान्त, गोदारा, अभय प्रताप सिंह, नितीन चौधरी आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।