


बीकानेर। माली सैनी समाज राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी को लेकर बीकानेर माली सैनी समाज के गणमान्य लोगों की गोगागेट माली समाज भवन में मीटिंग हुई, जिसमे माली समाज को 12% आरक्षण लेने के लिए सभी ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने का फैसला लिया। बीकानेर माली सैनी समाज 20 जून को सुबह 10 बजे बीकानेर कलेक्टर परीसर पहुंचकर समाज को 12% आरक्षण देने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्ति व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।