


बीकानेर। कांग्रेस नेता राजीव गांधी विचार मंच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने बताया कि कांग्रेस शासन में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। उनके पास स्थानीय लोग काम लेकर जाते हैं तो वह उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित मंत्री से कहकर कार्य करवाने की कोशिश करते हैं। किंतु कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण काम नहीं हो पाते और उनकी साख पर बट्टा लग जाता है फिर चुनाव के समय स्थानीय अपने अपने मोहल्लों में जनता के बीच कांग्रेस का कार्यकर्ता वोट मांगने में असमर्थ हो जाता है। जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को लेकर नित्यानंद पारीक के साथ एक शिष्टमंडल यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निस्तारण की मांग करेंगे। आज ट्रेन से जयपुर रवाना होकर 3 दिन जयपुर में रहकर संबंधित अन्य मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला शिक्षा मंत्री, शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, भंवर सिंह भाटी, महेश जोशी से मिलकर बीकानेर की जन समस्याओं के समाधान के संदर्भ में समाधान की मांग करेंगे।