


बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दस नये पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज आएं मरीजों में रानीबाजार की 63 वर्षीय महिला,रामपुरा गली नं 18 के 15 वर्षीय युवक,पाबू चौक गंगाशहर का 26 वर्षीय युवक,बाह्मणों के मोहल्ले का 38 वर्षीय पुरूष,आम्बासर का 22 वर्षीय युवक,कुम्हारों के मोहल्ले का 33 वर्षीय पुरूष,गोपेश्वर बस्ती का 7 वर्षीय बच्चा,पुराना बस स्टेण्ड के पास का 6 वर्षीय बच्चा,जीत कुंआ के पास की 40 वर्षीय महिला तथा शिवा बस्ती का 17 वर्षीय युवक शामिल है।