


बीकानेर। शहर के नया शहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर में एक 13 वर्षीय बालक रितिक मिश्रा लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि वह मुक्ता प्रसाद 13 नंबर सेक्टर में घर के सामने पार्क में खेलने गया था और शाम से ही लापता है। आमजन से अपील है कि इस बालक की किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कृपया 9529062968 इस नंबर पर संपर्क करें।