


बीकानेर। बीकानेर में शराबी पति द्वारा मारपीट करने का जवाब पत्नी ने इस कदर दिया कि पति सीधे अस्पताल पहुंच गया। पत्नी का आक्रोश व गुस्सा इस कदर था कि क्रिकेट बैट से एक के बाद एक कर दनादन तरीके से पीटती रही। जिसकी वजह से पति के सिर में 17 टांंकें आए है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटेें आई है। मामला बीकानेर के रिड़मलसर गांव का है। जहां मंगलवार रात को अमीन (35) और अनीशा (30) की जोर-जोर से पड़ौसियों को आवाजें सुनाई दी। जब मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अनीशा अपने पति पर दनादन क्रिकेट बैट बरसा रही थी और अमीन दर्द से चिल्ला रहा था। पति का आरोप है कि वह नींद में सो रहा था, इसी दौरान पत्नी ने उस पर हमला बोल दिया। उधर पत्नी का आरोप है कि पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की।