


बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती के परिजनों ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 4 जुलाई की रात को बिहार निवासी व हाल कृषि उपज मंडी रितेश कुमार पुत्र अनिल कुमार उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल जोधाराम कर रहे हैं।